नगर पंचायत डभरा में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति थाना चौक डभरा द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता आज से शुरू हुआ। कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनिल चन्द्रा पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत डभरा व अन्य अतिथियों द्वारा पूजा-अर्चना कर किया गया है। नगर में आयोजित इस कबड्डी प्रतियोगिता अंचल के साथ अन्य जिलों के कबड्डी खिलाड़ी हिस्सा ले रहें है। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच हायर सेकण्डरी विद्यालय किरारी के छात्र टीम एवं शेरो युवा कबड्डी टीम के द्वारा खेला गया। प्रतियोगिता में खिलाडियों से परिचय कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल चन्द्रा ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल में हार जीत होती रहती है। हार से सबक लेते हुए हमेशा जीत का प्रयास करना चाहिए खेल से शरीर स्वस्थ होता है। साथ ही बौद्धिक विकास होता है। इस कार्यक्रम में नेतराम पटेल, पोखराज मैत्री, शिव भोई एवं चन्द्रभान सिंह मैत्री, भुवनेश्वर मिश्रा, दीपक जाहिरे, अरूण चन्द्रा, लीलाधर चन्द्रा, हेमंत केंवट, नेतराम चन्द्रा, अशोक अग्रवाल, सुवन केंवर्त, सतीश चन्द्रा एवं बड़ी सख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।