Home News गांधी जयंती पर दिया स्वच्छता का संदेश…

गांधी जयंती पर दिया स्वच्छता का संदेश…

13
0

खरौद।  शासकीय लक्ष्मणेश्वर महाविद्यालय खरौद में रासेयो स्वयं सेवकों ने स्वच्छता अभियान तथा पौध संरक्षण के लिए श्रमदान करते हुए गांधी की 150 वीं जयंती तथा द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय परिसर में लगाए गए 60 पौधों का संरक्षण करने के बाद खरौद नगर के लक्ष्मणेश्वर मंदिर परिसर, मंदिर के बाहर हैण्ड पंप व बैठक चबुतरों के आसपास बिखरे प्लास्टिक आदि अपशिष्टों को हटाकर स्वच्छता का संदेश नगरवासियों को दिया। मंदिर में फैले हुए प्लास्टिक व उगे हुये खरपतवार को साफ किया गया। मिसिर तालाब में पुरूषों के स्नान वाले घाट से गोबर आदि को हटाकर घाट को साफ-सुथरा करते हुए गांधी के स्वच्छता और स्वालंबन का संदेश नगरवासियों को दिया। महाविद्यालय में आकर स्वयं सेवकों ने केक काटकर दोनों महान सपूतों के बताए आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर आरके कंवर, प्रो. रूपेंद्र पटेल, प्रो. रवि निराला, प्रो. हरिश्चंद्र व अविनाश, कृष्णा, दिलचंद,कुलेश्वर, रूपनारायण, रामलाल, रुपेश, सतीष, ओमकार, धनंजय,भागीरथी आदि स्वयं सेवक उपस्थित थे।