Home News ग्रामीण के एटीएम से 40 हजार पार

ग्रामीण के एटीएम से 40 हजार पार

10
0

जांजगीर-चाम्पा। ग्रामीण के खाते में जमा रकम को अज्ञात आरोपी ने एटीएम के माध्यम से 40 हजार रूपये आहरण कर लिया। इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीण थाना पहुंचा और इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के कनस्दा निवासी मोहन लाल साहू (60) पिता बुधराम साहू का भारतीय स्टेट बैंक शाखा शिवरीनारायण में बचत खाता है। उसे घरेलू खर्च के लिए रूपयों की आवश्यकता हुई। मोहन रूपये निकालने के लिए शिवरीनारायण स्थित एटीएम बूथ पर पहुंचा और मशीन से रूपये निकालने का प्रयास किया। इस दौरान उसके खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 26 व 27 सितम्बर को अलग-अलग कर 40 हजार रूपये आरहरण कर लिया गया है। इसकी जानकारी मिलने पर मोहन बैंक पहुंचकर अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी दी और इसकी शिकायत थाना पहुंचकर पुलिस को दी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलापᆬ भादवि की धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है। हरियाण के एटीएम से रूपये निकाले जाने की जानकारी मिली है, बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।