छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल के द्वारा मेडिकल लैब टेक्नॉलाजिस्ट एवं रेडियोग्राफर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 3 मार्च 2019 को परीक्षा ली गई थी, परीक्षा का परिणाम घोषित होने के उपरांत नियुक्ति की कार्यवाही के संबंध में अभ्यर्थियों को दावा आपत्ति हेतु 23 सितम्बर को कार्यालयीन समय सायं 5:30 बजे तक दावा आपत्ति हेतु समय-सीमा निर्धारित किया गया था। दावा आपत्ति हेतु निर्धारित समय-सीमा में प्राप्त दावा आपत्ति का संभागीय चयन समिति द्वारा निराकरण कर मेडिकल लैब टेक्नॉलाजिस्ट के पद पर नियुक्ति हेतु वर्गवार संशोधित पात्र एवं अपात्र सूचियां तथा मेरिट अनुसार वर्गवार अनारक्षित मुक्त वर्ग, अनारक्षित महिला वर्ग, अनुसूचित जाति मुक्त वर्ग, अनुसूचित जाति महिला वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला वर्ग, अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग, अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के अभ्यर्थियों का तथा रेडियोग्राफर पद पर नियुक्ति हेतु वर्गवार संशोधित पात्र एवं अपात्र सूची तथा मेरिट अनुसार वर्गवार अनारक्षित मुक्त वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के अभ्यर्थियों की अंतिम चयन एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन किया गया है, साथ ही स्थानीय कार्यालय के सूचना पटल एवं वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू.सरगुजा.जीओव्ही.इन पर सूचना अपलोड कराई गई है।