Home News राजनांदगांव : आधी रात घर से अगवाकर जंगल ले गए, किशोरी से...

राजनांदगांव : आधी रात घर से अगवाकर जंगल ले गए, किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म

9
0

मोहला थानांतर्गत एक गांव में नाबालिग का अपहरण कर आरोपियों ने बीच जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना 16 सितंबर की रात की है। दो नाबालिग बालिका अपने घर में सो रही थी। तभी गांव के तीन युवक रात 11 बजे नाबालिग के घर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया। आधी रात दरवाजा खटखटाने के बाद दोनों नाबालिग घबरा गए और डरे सहमे दरवाजा खोला।

दरवाजा खोलते ही गांव के तीनों युवकों ने दो नाबालिगों के मुंह पर कपड़ा बांधकर गांव से लगे जंगल की ओर ले गए। जंगल में तीनों युवकों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने वाले तीनों युवकों को पुलिस हिरासत में ले ली है, जिसमें से एक नाबालिग है।

दुष्कर्म की शिकार नाबालिग जंगल में भटकते हुए 17 सिंतबर को अपने परिचित के घर दूसरे गांव पहुंची।और पूरे मामले की जांच परिचित को दी। इसकी जानकारी नाबालिग के परिचत के लोगों ने उसके दादा को दी। पुलिस ने बांधटोला निवासी 35 वर्षीय आरोपी मुरारी निषाद और 40 वर्षीय राजकुमार यादव के खिलाफ धारा 456, 366 ए, 376, 354, 506, 34, एसटी, एससी, पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुट गई है।

अपहरण के दौरान नाबालिग के दादा व छोटा भाई घर में सो रहे थे। पोती की अपहरण की भनक दादा को भी नहीं लगी। आरोपियों ने बुढापे का फायदे उठाते हुए दोनों नाबालिगों को घर से अपहरण कर जंगल ले गए।

बीच में एक नाबालिग आरोपियों के चुंगल से बचकर भाग निकली। गांव में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की खबर आग की तरह फैल गई। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जुट गई। वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।