जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी सुजीत कर्मा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से जान का खतरा और चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया है। सुजीत ने उपचुनाव के निर्वाचन क्षेत्र से मोहन मरकाम को बाहर रखने की मांग भी की है। कर्मा ने रविवार को सिटी कोतवाली में इस आशय का आवेदन पत्र देकर मोहन मरकाम के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की है। पुलिस को दिए शिकायत पत्र में सुजीत कर्मा ने पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और कुछ अन्य कांग्रेसियों पर फोन पर चुनावी मैदान से हटने के लिए प्रलोभन देने का आरोप लगाया है। सुजीत ने कहा कि प्रलोभन देने वाले प्रदेश सरकार के लोग हैं और पूरा शासन- प्रशासन उनके साथ है। ऐसे में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता खुलकर काम करने से डर रहे हैं। प्रत्याशी सुजीत ने खुद के जान का खतरा भी बताया है। सुजीत ने कहा है कि प्रचार के दौरान उन्हें कांग्रेस के लोगो से खतरा है। मेरे कार्यकर्ता और वोटरों को मोहन मरकाम अपने पद और पावर के बल से प्रभावित करेंगे इसलिए उन्हें दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव तक घुसने न दिया जाए।
जांच के बाद तय होगी कार्रवाई
कोतवाली टीआई सौरभ सिंह ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले सुजीत ने मीडिया को कुछ आडियो क्लिप सौंपकर दावा किया है कि इसमें कथित रूप से मोहन मरकाम और अन्य कांग्रेसियों की आवाज है। जिसमें सुजीत कर्मा को चुनावी मैदान से बाहर रहने की बात कही गई है। मीडिया यह खबर आने के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष विमल सुराना ने कोतवाली में आवेदन देकर प्रत्याशी सुजीत कर्मा द्वारा प्रदेशाध्यक्ष के विरूद्ध अनर्गत बयान देने के आरोप में एफआइआर करने आग्रह पुलिस से कर चुके हैं।