बहुचर्चित अंतागढ़ टेप कांड और नान घोटाले की जांच में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन और अजीत जोगी का नाम सामने आने के बाद रविवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर यहां जिला मुख्यालय में भी दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों का पुतला फूंककर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। इस मौके मीडिया से चर्चा में जिला कंग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर ने कहा कि लोकतंत्र की दुहाई देने वाले भाजपा के नताओं के मुंह से लोकतंत्र शब्द शोभा नहीं देता। दोनों पूर्व मुख्यमंत्री अपने काले कारनामें सामने आने के बाद अनाप शनाप बयानबाजी में उतर आए हैं। इनकी बयानबाजी और प्रदेश कांग्रेस सरकार को कोसने से भी इन्हें नहीं बचा पाएगी। गलत किया है तो परिणाम भुगतना ही पड़ेगा। बीजापुर के अलावा जिले के अन्य क्षेत्रों भैरमगढ़, आवापल्ली, पट्नम में कांग्रेसियों ने पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर नीना रावतिया, शंकर कुड़ियम, ज्योति कुमार, हुखमी चंद्र खत्री, प्रवीण उद्दे, प्रवीण डोंगरे, कलाम खान, महेश बेलसरिया, एजाज खान, श्यामू गुप्ता, आनद नक्का, ऋषभ बघेल, मुकेश देवांगन, सदाशिव राणा, जितेंद्र हेमला, इमरान खान, संजीव यादव, अभिजीत ठाकुर आदि प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।