Home News सुकमा में दिव्यांग युवक हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार

सुकमा में दिव्यांग युवक हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार

17
0

सुकमा जिले के छिंदगढ़ जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोदारास के ग्राम चेवारास का दिव्यांग आदिवासी युवक तरन बघेल (25) ने 12 लाख 80 हजार रुपये लक्की ड्रा में फंसने की आई एक फोन कॉल के चक्कर में फंसकर 8000 रुपये गवां दिया। लगभग एक माह पूर्व नेट में शारीरिक दुर्बलता से निजात पाने के संबंध में विज्ञापन देखकर तरन बघेल ने 2499 रुपये हर्बल आयुर्वेदा कम्पनी नई दिल्ली के खाते में जमा करवा दिया उसके पश्चात लगभग एक माह के बाद इसी कम्पनी से किसी डॉक्टर नीलम कुमारी ने तरन बघेल को फोन कर कहा कि हमारी कम्पनी ने जो दवा भेजी है उससे किसी को फायदा नहीं हुआ व कम्पनी का नाम खराब न हो इसलिए कस्टमर्स के नाम से लक्की ड्रा निकाला गया है जिसमे आप विजेता घोषित हुए हैं आपको मिथुन कुमार एसबीआई लक्ष्मी नगर नईदिल्ली के खाता नम्बर 20473327676 में 8 हजार रुपये जमा कराने है। इनाम में मिली राशि से आप घर, जमीन, गाड़ी कुछ भी खरीद सकते हैं। तरन बघेल झांसे में आ गया व उक्त खाते में 10 सितम्बर को 2 बजे 8 हजार रुपये जमा करवा दिया उसके पश्चात थोड़ी देर में पुन? वहीं से काल्र आया व उन्होंने फिर से 6 हजार 4 सौ रुपये डालने को कहा। इसके बाद तरन बघेल ने कूकानार के संजय भदौरिया को इसकी जानकारी दी जिस पर भदौरिया ने राशि जमा करने से मना किया व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा सिद्धार्थ तिवारी से बात की जिस पर उन्होंने तत्काल एकाउंट पर होल्ड लगवाने की सलाह दी। गौरतलब है कि पुलिस जन मित्र कार्यक्रम के तहत इस क्षेत्र में चिटफंड कंपनी व लक्की ड्रा के झांसे में न फंसने हेतु लगातार कार्यक्रम कर लोगों की जागरूक करने का प्रयास्र किया जा रहा है बावजूद क्षेत्र में ऐसी घटनाएं रुक नहीं पा रही है।