Home News दंतेवाड़ा में वाहन से पकड़ाया साड़ी का बंडल, भाजपा ने लगाया कांग्रेस...

दंतेवाड़ा में वाहन से पकड़ाया साड़ी का बंडल, भाजपा ने लगाया कांग्रेस पर आरोप

14
0

मंगलवार की रात करीब 9 बजे ग्राम गंजेनार के पास एक छोटा हाथी वाहन से साड़ी का बण्डल बरामद किया गया है। कुआकोंडा थाने में निर्वाचन आयोग जांच में जुटा है। है। बताया जा रहा है कि छोटा हाथी दंतेवाड़ा से जा रही थी।

रास्ते में एक बाइक सवार को ठोकर मारने के बाद तेज रफ्तार में भागने लगा। जिसे ग्रामीणों ने पीछा किया और जांच नाके पर पकड़ा। तब वहां वाहन पर साड़ियों का बण्डल पाया गया।

शुरुआती पूछताछ में वाहन चालक सन्तोषजनक जवाब नहीं दे रहा है और न ही रसीद दिखा पाया। बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बंडल कांग्रेस पार्टी का है। जिसे मतदाताओं को बांटने ले जा रहे थे। बीजेपी पदाधिकारियों ने रंगे हाथों पकड़ा। फिलहाल अधिकारी भी खुलासा नहीं कर रहें हैं।