कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा की बेटी और महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष तूलिका कर्मा का एक धमकी भरा ऑडियो वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में वे एक व्यक्ति को धमकी देते हुए कह रही हैं कि बहुत हिम्मत हो गई है, जब चाहूंगी तब तुम्हे जेल भेज दूंगी। एसपी कमलोचन साहब ने साफ तौर पर तुम्हारा नाम लिया था।
नक्सलियों की मीटिंग में जाते हो। उनके लिए काम करते हो। हम तो अपना समझ कर छोड़ते रहे। अब तुम देख लेना। सामने वाला व्यक्ति यही कहता रहा अपना नाम कटवा देंगे बुआ। अपना नाम कटवा देंगे बुआ। जिस व्यक्ति को धमकी दी जा रही है उसका नाम पवन कर्मा नाम बताया जा रहा है।
यह व्यक्ति की दंतेवाड़ा जिले के ही आनार गांव का रहने वाला है। इस ऑडियो में एक और नाम का जिक्र किया गया है उसका नाम सुखनाथ है। तूलिका ने यह भी कहा कि अब एसपी को बताएंगे।
वोट बैंक की राजनीति में नक्सल संरक्षण
यह वायरल ऑडियो कितना सच है इस बात का पता तो जांच के बाद ही चलेगा, लेकिन यह बात जरूर साफ हो गई कि वोट बैंक को बनाए रखने के लिए यही नेता नक्सलवाद को जानते हुए अपने आंगन में पाल रहे हैं। यह वायरल आडियो इस बात को इंगित कर रहा है।
इस मामले पर चुप हैं कांग्रेसी
कांग्रेस के पदाधिकारी इस मामले पर चुप है। कोई भी कुछ नही कहना चाहता है। इस तरह का ऑडियो वाइरल होना, विपक्ष की साजिश भी बताई जा रही है।