Home News दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए युवा कांग्रेस ने बनाई 30 लोगों की विशेष...

दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए युवा कांग्रेस ने बनाई 30 लोगों की विशेष टीम

12
0

दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए सोमवार को युवा कांग्रेस ने रणनीति तैयार की। संगठन के 30 लोगों की विशेष टीम तैयार की गई है, जिसकी मॉनीटरिंग में बस्तर के सदस्य बूथ स्तर पर काम करेंगे। युवा कांग्रेस की निर्वाचित टीम ने तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है। इस पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पूर्ण चंद कोको पाढ़ी ने पदाधिकारियों को बधाई दी और दो टूक कहा कि जो पदाधिकारी एक वर्ष से कोई काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें पद से हटाया जाएगा।

कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पाढ़ी की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें संगठन के राष्ट्रीय सचिव दीपक मिश्रा, सोशल मीडिया प्रभारी केके शास्त्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला और मोर्चा-संगठन के प्रदेश प्रभारी शैलेश नितिन त्रिवेदी भी उपस्थित थे। बैठक में सबसे पहले दंतेवाड़ा उपचुनाव पर बात हुई। पाढ़ी ने दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले ब्लॉक दंतेवाड़ा, कुआकोंडा, कटेकल्याण, गीदम, बचेली, बारसूर, किरंदुल के लिए युवा कांग्रेस की अलग-अलग विशेष टीम बनाई है।

इस टीम को जिम्मेदारी दी गई है कि वे युवा कांग्रेस के सदस्यों के माध्यम से प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाएं। युवाओं को संगठन से जोड़ने का काम करें। पाढ़ी ने इस बात की नाराजगी जताई कि कई जिलों के अध्यक्ष राष्ट्रीय या प्रदेश स्तर से जारी होने वाले कार्यक्रमों को गंभीरता से नहीं लेते हैं। उनकी सूची तैयार कर ली गई है। एक अंतिम मौका दिया गया है। पाढ़ी ने कहा है कि एक वर्ष के परफॉर्मेंस के आधार पर निष्क्रिय लोगों को पद से हटाने में देर नहीं लगेगी।

नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति बनी

युवा कांग्रेस के प्रवक्ता शेख मुशीर ने बताया कि बैठक में वर्ष के अंत में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति पर भी बात हुई। युवा कांग्रेस की बूथ स्तर की टीम को सक्रिय किया है, जो नए लोगों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने और गलत लोगों का नाम कटवाने का काम करेगी। इसके अलावा यह भी तय हुआ है कि युवा कांग्रेस जल्द ही डोर-टू-डोर कैम्पेन शुरू करेगी, जिसके माध्यम से कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। मोर्चा-संगठन के प्रदेश प्रभारी त्रिवेदी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ किस तरह से लिया जा सकता है, लोगों को यह भी बताया जाए।