कोरबा। राज्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग रायपुर ने स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत महाविद्यालय में अध्ययनरत युवाओं को मोबाइल एप डाउनलोड करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में मिशन के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के राज्य सलाहकार रुपेश राठौर ने कमला नेहरू महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को राज्य में स्वच्छता के अंतर्गत निर्मित किए गए 33 लाख शौचालयों, कचरों के प्रबंधन के विभिन्न तरीके तथा स्वच्छता हेतु किए गए प्रयासों का आमजन के जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों की जानकारी प्रदान की।
रुपेश ने युवाओं से कहा कि आप अधिक संख्या में एप डाउनलोड करने हेतु लोगों को प्रेरित करें तथा अपना फीडबैक भी दें। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठन वाईके तिवारी ने स्वच्छता के प्रति लोगों में श्रमदान तथा जागरूकता का कार्य करते हुए दो अक्टूबर से स्वयं, व्यवसायियों, बाजारों आदि में पॉलीथिन के प्रयोग को प्रतिबंधित करने हेतु अभियान चलाने का आव्हान किया। प्रकृति को सर्वाधिक नुकसान पहुंचाने वाले प्लास्टिक की रोकथाम का अभियान तभी सफल होगा जब जन-जन तक यह संदेश पहुंचे और जनता अभियान की सफलता में सहभागिता कर सहयोग दें। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आमजन की धारणा को सकारात्मक दिशा में बदलने का कार्य स्वयंसेवक कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य एसके शर्मा, जिला पंचायत के विमल कुमार धीरही कार्यक्रम समन्वयक, दीप सरकार जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अलावा रासेयो के वरिष्ठ स्वयंसेवक चेतन शर्मा, अटल श्रीवास्तव, भारती जायसवाल, अंजू पटेल, आशीष कुमार आदि उपस्थित थे।