कोरबा। राष्ट्रीय सफाई कामगार वित्त एवं विकास निगम की योजनाओं में कोरबा जिले में निवास करने वाले बेरोजगार युवक-युवतियों जो स्वयं का स्वरोजगार करने के इच्छुक हैं, 13 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी ने बताया कि आवेदक, सफाई कामगार या आश्रित परिवार का सदस्य हो। इसके लिए उनके नियोक्ता से राष्ट्रीय स्वच्छकार मुक्ति एवं पुनर्वास योजना, पंजीकृत सहकारी समिति सफाई कर्मचारी नियमानुसार निर्मित संस्था हो, स्थानीय राजस्व अधिकारी, नगर निगम, नगर पालिका के अधिकारी जो राजपत्रित अधिकारी से कम न हो, सफाई कामगार होने का प्रमाणपत्र जारी किया गया हो। आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड, बैंक पास बुक की छायाप्रति, संबंधित व्यवसाय का अनुभव यदि हो तो, व्यवसाय करने का स्थान, दुकान आदि के दस्तावेज के साथ कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर पासपोर्ट साइज फोटो प्रमाणित कराकर चस्पा करेंगे। योजनांतर्गत लक्ष्य बहुत ही कम होने से जो पहले आएंगे उन्हें एवं शिक्षित बेरोजगार महिला को प्राथमिकता दी जाएगी। योजनांतर्गत 50 हजार से एक लाख तक ऋण छह पᆬीसदी वार्षिक ब्याज पर 60 समान किश्तों में अदायगी की शर्त पर चयन समिति से चयन एवं मुख्यालय से आवंटन प्राप्त होने पर नियमानुसार पात्र आवेदकों को ऋण स्वीकृत एवं वितरण की कार्रवाई की जाएगी।