मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल जिले अलीराजपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दूसरी जाति के आदिवासी युवक से प्रेम करने की युवती को तालिबानी सजा दी गई है. युवती को उसके रिश्तेदारों ने दिनदहाड़े बीच सड़क पर पीटा, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस भी हरकत में आई और युवती को पीटने वाले चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जोबट एसडीओपी आरसी भाकर के मुताबिक घटना 31 अगस्त की है, जब जिले में युवती को अन्य जाति के आदिवासी युवक से प्रेम करने पर सरेआम पीटा गया. एसडीओपी आरसी भाकर ने बताया की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी.
जांच में पता चला कि मामला जिले के आम्बुआ थाना के तहत आने वाले टेमाची गांव का है. जहां दूसरी जाति के लड़के से प्यार करने के कारण लड़की उसके साथ भाग गई थी. इस युवती को जब उसके रिश्तेदारों ने ढूंढ लिया तो उसे वापस घर लाया जा रहा था. इसी दौरान युवती के रिश्तेदारों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की. घटना की जानकारी युवती की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद मिली.
वहीं मंगलवार देर शाम युवती के पिता ने थाने में पहुंचकर शिकायत करते हुए कहा कि उनकी बेटी को रिश्तेदारों ने मिलकर बेरहमी से पीटा, जिसके बाद उसका वीडियो भी वायरल हो गया. पिता ने आरोप लगाया कि बेटी की पिटाई के दौरान सभी लोग उसे अभद्र गालियां भी दे रहे थे. युवती के पिता ने स्वीकार किया कि उनकी बेटी की सगाई हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद वह अन्य जाति के लड़के से प्रेम करती है जिसके साथ वह भाग गई थी.
रिश्तेदारों को जब युवती का पता मिला तो उसे वापस लाया जा रहा था, उसी दौरान लड़की के जीजाजी और तीन अन्य लोग रास्ते भर उसे पीटते रहे. पीड़ित लड़की के पिता के बयान के आधार पर लड़की के जीजा और तीन अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.