कोरबा। हसदेव ताप विद्युत गृह एचटीपीएस कोरबा पश्चिम प्रबंधन विद्युत संयंत्र क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों का पौधरोपण करा रहा। मुख्य अभियंता पीपी मोडक ने विद्युत संयंत्र के अधिकारियों, विद्युत गृह स्कूल की छात्राओं व शिक्षकों के साथ पौधरोपण किया। विद्युत संयंत्र को 20 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है। इसी क्रम में वन विकास निगम के सहयोग से एचटीपीएस प्रबंधन पौधे लगा रहा है। पहले चरण में विद्युत संयंत्र की मुख्य सड़क, मिनी हाइडल प्लांट और टावर लाइन के नीचे पौधे लगाए गए हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसपी चेलकर, पंकज कोले, संदीप श्रीवास्तव, बीआर भगत, अधीक्षण अभियंता एसएस टिकरिहा, कार्यपालन अभियंता राजेश पांडे व एसके पाठक, सुरक्षा अधिकारी टीडी मोहरे, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी पीआर खूंटे, सहायक अभियंता चिंतामणी तिवारी ने पौधरोपण किया।