क्षेत्र की संवेदनशीलता और जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए फोर्स विशेष एहतियात बरत रही है। जनप्रतिनिधियों को पूरी सुरक्षा के साथ इलाके में भ्रमण के लिए कहा गया है। इस बीच दिवंगत भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी ने पुलिस पर आरोप लगाते कहा है कि वह सरकार के दबाव और इशारे पर काम कर रही है। पुलिस अधिकारी भाजपा नेताओं को क्षेत्र में जाने- आने से रोक रहे हैं। रिश्तेदारों से भी मेल- मुलाकात मुश्किल हो रहा है। ओजस्वी मंडावी ने कहा कि छोटेगुडरा के सरपंच लखमा की हत्या के बाद उसके परिजनों से मिलने और शोक संवेदना जताने उन्हें छोटेगुडरा जाना था। इसकी सूचना 24 घंटे पहले सुरक्षा अधिकारियों को दे दी गई थी। बावजूद उन्हें सुरक्षा मुहैया न कराते छोटेगुडरा जाने से रोका गया। कहा गया कि वहां माहौल ठीक नहीं है जबकि कांग्रेस के बड़े नेता अति संवेदनशील इलाकों में दौरा कर रहे हैं। उन्हें फोर्स की सुरक्षा दी जा रही है। ओजस्वी ने कहा कि अभी चुनावी माहौल है, मुझे कार्यकर्ता और मतदाताओं के बीच जाना होगा। इस तरह सुरक्षा का हवाला देकर रोका जाना, सरकार की कुछ और मंशा को इंगित करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें गृहग्राम गदापाल जाने के लिए भी सुरक्षा नहीं दी गई। पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी ऐसी जानकारी दी है।