Home News दंतेवाड़ा: जहां नक्सलियों ने की थी पति की हत्या, वहीं से प्रचार...

दंतेवाड़ा: जहां नक्सलियों ने की थी पति की हत्या, वहीं से प्रचार की शुरुआत करेंगी BJP उम्मीदवार ओजस्वी मंडावी

12
0

दंतेवाड़ा: नक्सली हमले में मारे गए बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी ने आगामी उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. भीमा मंडावी की मौत से खाली हुई दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर 23 सिंतबर को चुनाव होगा. 27 सिंतबर को इसका परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

श्यामगिरि इलाके से शुरू करेंगी प्रचार अभियान

नामांकन दाखिल करने के बाद अपने समर्थकों सहित मीडिया से मुखातिब ओजस्वी मंडावी ने कहा कि मैं चुनाव जीतने के लिए पूरी तैयारी और कोशिश करूंगी. उन्होंने कहा कि मैं अपने प्रचार अभियान की शुरुआत श्यामगिरि के उसी इलाके से करूंगी जहां नक्सलियों ने मेरे पति की निर्मम हत्या कर दी थी. उन्होंने कहा कि मेरे पति,दिंंवगत विधायक भीमा मंडावी यहां की जनता का कल्याण और विकास चाहते थे. मैं चुनाव जीतकर उनका सपना पूरा करना चाहती हूं.

बीते 9 अप्रैल को नक्सली हमले में हुई थी मौत

बता दें कि 9 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में प्रचार के उद्देश्य से श्यामगिरि इलाके में गए बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के काफिले को नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट का निशाना बनाया था. इस घटना में विधायक भीमा मंडावी समेत चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. घटना के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना था कि वो इलाका घनघोर नक्सलवाद प्रभावित है और मंडावी को इलाके में जाने से मना किया गया था. जानकारी के मुताबिक साल 2018 में भीमा मंडावी ने कांग्रेस के देवती कर्मा को यहां बड़े अंतर से हराया था.

हमले के बाद भी नहीं आई थी मतदान में कमी

इस घटना के बाद भी इलाके में भय का माहौल नहीं दिखा और स्थानीय जनता ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया. खुद भीमा मंडावी का पूरा परिवार मतदान में शामिल हुआ. आंकड़ों के मुताबिक यहां श्यामगिरि बूथ पर 77 फीसदी मतदान हुआ था. इस नक्सली हमले की पीएम मोदी ने कड़ी निंदा की थी. बता दें कि इस घटना की जांच न्यायिक जांच आयोग कर रहा है. आयोग के अध्यक्ष सतीश अग्निहोत्री ने हाल ही में जांच दल की बैठक बुलाई थी जिसमें निर्देश दिया गया था कि प्रक्रिया में तेजी लाई जाए.