Home News BJP रघुवर दास के नेतृत्व में लड़ेगी विधानसभा चुनाव

BJP रघुवर दास के नेतृत्व में लड़ेगी विधानसभा चुनाव

15
0

झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) में रघुवर दास (Raghuvar Das) भाजपा का चेहरा होंगे. बीजेपी (BJP) मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में चुनाव अभियान चलाने जा रही है. भाजपा ने 9 सितम्बर से रघुवर सरकार के कामकाज को जनता के बीच ले जाने का निर्णय लिया है. 65 प्लस के लक्ष्य को पाने के लिए बीजेपी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इसके तहत रघुवर सरकार के विकास योजनाओं (Development Schemes) को भुनाने की कोशिश की जा रही है. घर-घर रघुवर अभियान नाम से शुरू होने जा रहे इस जनसंपर्क अभियान के जरिए बीजेपी प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना सहित कई कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जाएगी.

इस अभियान में मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होगें. 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक जन आशीर्वाद अभियान चलाया जाने वाला है. इसकी शुरुआत संथाल (Santhal Pargana) या कोल्हान (Kolhan) क्षेत्र से खुद मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे.

संगठन से लेकर सरकार तक में रघुवर दास की अलग छवि किसी भी कार्य को संकल्पित भाव से पूरा करना रघुवर दास की खासियत रही है. यही वजह है कि संगठन से लेकर सरकार तक में मुख्यमंत्री रघुवर दास अलग छवि के रूप में जाने जाते रहे हैं. केन्द्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं (Government Development Schemes) की त्वरित गति से शुरुआत कराने में सीएम रघुवर दास हमेशा तत्पर रहे हैं. बीजेपी को उम्मीद है कि रघुवर दास के इस खासियत का लाभ पार्टी को आने वाले विधानसभा चुनाव में भी मिलेगा.

बहरहाल विधानसभा चुनाव में 65 प्लस के लक्ष्य को पार लगाने में जुटी भाजपा को उम्मीद है कि रघुवर सरकार के कामकाज का मेहनताना उसे जनता जरूर आने वाले विधानसभा चुनाव में देगी. इसे लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित पार्टी के सांसद, विधायकों के सभी मंडलों में प्रवास के भी कार्यक्रम तय किए गए हैं.