Home News शिक्षकों की मनमानी से स्कूल में अध्यापन प्रभावित…

शिक्षकों की मनमानी से स्कूल में अध्यापन प्रभावित…

1
0

ग्राम पंचायत परसदा के आश्रित ग्राम बापापूती माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षकों की मनमानी से शालेय गतिविधि प्रभावित है। शिक्षकों के आने जाने कोई समय नहीं हैं। नियत समय तक रह कर स्कूल में पढ़ाई नहीं कराने के कारण छात्र-छात्राओं को पढ़ाई से वंचित होना पड़ रहा है।

ग्राम बापापूति में प्रधान पाठक जेआर कमलसेन और सहायक शिक्षक के तौर पर विजय दास बंजारे नियुक्त हैं। शाला में उपस्थिति नियम की दोनो ही शिक्षकों द्वारा अवहेलना की जा रही है। मामले की शिकायत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाली के उपाध्यक्ष प्रहलाद मरावी के साथ ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी से की है। शिक्षकों को समिति की बैठक में हिदायत दी जा चुकी है इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि शिक्षकों ने बिना शाला प्रबंध समिति के सहमति से स्कूल में स्वच्छक पद पर एक महिला की भर्ती कर लिया है। शाला में विगत दिनों शिक्षक आपस छात्र-छात्राओं के सामने में ही झगड़ रहे थे। ग्रामीणों दोनो ही शिक्षकों को शाला से हटाने की मांग जिला शिक्षा अधिकारी से की है। मामले में संपर्क किए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है, जिसके आधार पर विभाग के सक्षम अधिकारी को जांच का निर्देश जारी किया गया है। स्कूल की दशा को बेहतर बनाए रखने में शाला प्रबंध समिति को सर्वाधिकार होता है। सदस्यों की सहमति से ही शिक्षकों का वेतन जारी होता है। शाला प्रबंध समिति को अपने अधिकारों को समझने की जरूरत है।