कोरबा। जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत पर तहसीलदार ने बाउंड्रीवाल निर्माण के कार्य पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। शिकायतकर्ता जमीन मालिक का कहना है कि स्टे के बाद भी निर्माण किया जा रहा।
बिलासपुर निवासी प्रमोद खेड़िया के नाम पर ग्राम खरमोरा में 0.253 हेक्टेयर जमीन है। उन्होंने तहसील कार्यालय में उनके हक की जमीन पर बाउंड्रीवाल उठाकर कब्जा किए जाने की शिकायत की थी। इस मामले में तहसीलदार सुरेश साहू ने बुधवार को बाउंड्री निर्माण कार्य पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया और इसकी प्रतिलिपि थाना प्रभारी बाल्को को प्रेषित किया। साथ ही वैभव तिवारी को 13 सिंतबर को अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। खेड़िया का कहना है कि वैभव तिवारी इसके बाद भी देर शाम तक निर्माण कार्य जारी रखा। इस संबंध में तहसीलदार सुरेश साहू का कहना है कि आवेदक प्रमोद खेड़िया के शिकायत के आधार वैभव तिवारी को उनका पक्ष रखने के लिए कहा गया है।