Home News हमारा वार्ड पार्षद ने कराए बेहतर कार्य, नहीं कराएं चुनाव…

हमारा वार्ड पार्षद ने कराए बेहतर कार्य, नहीं कराएं चुनाव…

18
0

नगर निगम के वार्ड क्रमांक दो की महिलाओं का कहना है कि उनके वार्ड के पार्षद विकास अग्रवाल बेहतर कार्य कर रहे हैं, इसलिए वार्ड पार्षद का चुनाव न कराएं और वर्तमान पार्षद को ही निर्विरोध पार्षद बनाया जाए।

सोमवार को कलेक्टोरेट पहुंची काफी संख्या में महिलाओं ने कलेक्टर के समक्ष अपना ज्ञापन सौंपा। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले इसी वार्ड की महिलाओं ने बैठक कर वर्तमान पार्षद के कार्यकाल की समीक्षा की और उन्हें पार्षद यथावत बनाए रखने का प्रस्ताव पारित किया। महिलाओं का कहना है कि पार्षद विकास के कार्यकाल में बेहतर कार्य हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पार्षद को भी जानकारी दी। बाद में वार्ड में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और लगभग 1722 मतदाताओं ने इसमें हस्ताक्षर किया। सोमवार को कलेक्टर को पत्र सौंपते हुए महिलाओं ने कहा कि वार्ड में चुनाव कराए जाने की आवश्यकता नहीं है और वार्डवासी वर्तमान पार्षद के कार्यकाल संतुष्ट है। महिलाओं की इस पहल को लेकर क्षेत्र के लोगों में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त रही। उनका कहना है कि प्रजातंत्र में चुनाव नहीं कराने की मांग समझ से परे है।

वार्ड की महिलाओं ने बैठक कर मुझे पार्षद बनाए रखने का प्रस्ताव पारित किया था और लगभग 400 महिलाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। प्रजातंत्र में चुनाव जरूरी होता है। वार्ड की महिलाओं ने मुझे इस योग्य समझा, यह मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।