कूरियर से आने वाले पार्सल में आखिर क्या है इसे जानने की हर किसी को दिलचस्पी होती है, लेकिन ओडिशा में एक शख्स के लिए कूरियर से आया एक पार्सल खौफ की वजह बन गया। दरअसल जब शख्स ने पार्सल को खोला तो उसमें से एक बड़ा सांप निकल आया, इसके बाद उसने घबराकर वन विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने जब सांप को पकड़ लिया उसके बाद परिवार ने राहत की सांस ली।
ये वाकया मूल रुप से आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा के एस मुथुकुमारन के साथ हुआ। मुथुकुमारन ने बताया कि वह वर्तमान में ओडिशा में मयूरभांज इलाके के रायरंगपुर इलाके में रह रहे हैं। कूरियर कंपनी द्वारा उनके यहां एक पार्सल डिलीवर किया था, जब उन्होंने उसे खोला तो उसमें से एक बड़ा कोबरा निकला। इसके बाद उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी।
मुथुकुमारन के मुताबिक उन्होंने एक प्राइवेट कंपनी से पार्सल को बुक किया था। यह कंसाइनमेंट गुंटूर से उनके घर के लिए डिस्पेच हुआ था। मुथुकुमारन ने बताया कि उन्होंने कूरियर कंपनी के जरिये घर से जुड़े सामान का पार्सल बुक किया था, उसी में ये कोबारा आ गया।
वहीं दूसरी ओर वन अधिकारी बिपिन चंद्र बेहेरा ने बताया कि, उन्हें रविवार को जानकारी मिली थी कि पार्सल में सांप निकाला है। मैं तत्काल अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और सांप को पकड़ा, बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया गया।



