सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन में प्रस्तावित फुट ओवर ब्रिज के स्थान को लेकर क्षेत्रवासियों ने आपत्ति जताई थी। इस पर कलेक्टर ने अनुविभागीय दंडाधिकारी को स्थान चयन के लिए जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा। इस पर पटवारी ने स्थल निरीक्षण कर माप किया और वांछित स्थान का नक्शा बनाकर जनप्रतिनिधियों की सहमति लेकर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है।
रेलवे स्टेशन सरगबुंदिया में बनाए जा रहे फुट ओवर ब्रिज के स्थान को लेकर आसपास के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति जताई थी। रेलवे अधिकारियों को भी कई बार शिकायत की गई, पर कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई, तब कलेक्टर को पत्र सौंप कर एफओबी का स्थल बदलने की मांग रखी। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी को स्थल निरीक्षण कर संपूर्ण जानकारी लेकर रिपोर्ट तैयार प्रस्तुत करने कहा। इस पर एसडीएम ने पटवारी को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ स्थल की जांच पड़ताल कर माप लेकर रिपोर्ट तैयार करने कहा। सोमवार को पटवारी ने स्थानीय लोगों के साथ स्थल की माप करने के साथ ही नए स्थल पर एफओबी बनाने का नक्शा तैयार किया और जनप्रतिनिधियों की सहमति से स्थल चयन किया। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कलेक्टर की पहल पर जनसुविधा की दृष्टि से अब एफओबी का निर्माण उचित जगह पर हो सकेगा।