नगर पालिक निगम को क्षेत्र की प्रत्येक उस सड़क व मार्ग पर जहां स्ट्रीट लाइट स्थापित है, में सभी लाइट जले व पर्याप्त सड़क रोशनी व्यवस्था सुनिश्चित हों, के मद्देनजर विशेष अभियान चलाकर स्ट्रीट लाइट सुधारी जा रही है। विभिन्न तकनीकी खराबियों को दूर अब तक शहर के अनेक मार्गों में स्ट्रीट लाइट को सुधारने का कार्य पूरा किया गया है।
विभिन्न तकनीकी खराबियों एवं बाधाओं के कारण शहर के अनेक स्थानों में स्ट्रीट लाइट बंद हो गई थी। निगम के विद्युत विभाग की ओर से स्ट्रीट लाइट में आई तकनीकी बाधाओं को दूर कर लाइट को सुधारने का कार्य अभियान के रूप में किया जा रहा है। निगम के कार्यपालन अभियंता भूषण उरांव ने बताया कि टीपी नगर नया पानी टंकी के पास एवं पार्किंग एरिया के समीप एलटी लाइन के ऊपर 11 केवी लाइन टूटकर गिरने के कारण हाईवोल्टेज हुआ तथा स्ट्रीट लाइट शॉर्ट सर्किट हो गई। परिणामस्वरूप लाइट जलना बंद हो गई थी, जिसे सुधारकर लाइट को चालू करा दिया गया है। इसी प्रकार बुधवारी जैन चौक से आइटीआइ चौक तक वीआइपी रोड में ट्रांसफॉर्मर से न्यूट्रल नहीं आने से लाइट बंद हो गई थी, जिसका सुधार कार्य कराया जाकर लाइट को फिर से चालू किया गया है। उन्होंने बताया कि कोसाबाड़ी हनुमान मंदिर से रिस्दी चौक तक जेल रोड में स्ट्रीट लाइट हेतु विद्युत विभाग से स्थापित ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसमें भी सुधार कार्य किया गया है तथा लाइट चालू कराई गई है। इसी प्रकार लक्ष्मणबन संजयनगर से शनि मंदिर रेलवे स्टेशन रोड एवं नया अग्रसेन चौक के पास बंद लाइट को सुधार कर उन्हें चालू किया गया है। मुड़ापार बाइपास मार्ग में भी ट्रांसफॉर्मर को न्यूट्रल नहीं मिलने के कारण एवं केबल फाल्ट होने के परिणामस्वरूप स्ट्रीट लाइट बंद हो गई थी। वहां पर आवश्यक सुधार कार्य कराया गया है तथा लाइट को पुनः चालू किया गया है। उरांव ने बताया कि स्ट्रीट लाइट के मरम्मत एवं संधारण का यह कार्य निगम से लगातार जारी रहेगा।
एसईसीएल को सुधारने दिया पत्र
कार्यपालन अभियंता भूषण ने बताया कि सर्वमंगला चौक से इमलीछापर चौक तक स्थापित की गई स्ट्रीट लाइट एसईसीएल कुसमुंडा के आधिपत्य क्षेत्र की लाइट है तथा उनमें सुधार व मरम्मत संधारण का कार्य एसईसीएल करती है। निगम ने एसईसीएल प्रबंधन को पत्र लिखा है कि वह सर्वमंगला चौक से इमलीछापर चौक के मध्य बंद स्ट्रीट लाइट को जल्द सुधारें, ताकि उस मार्ग पर सड़क रोशनी व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।