कोरबा सतनामी कल्याण समिति के चुनाव अधिकारी आरपी खांडे ने कहा कि समिति के अध्यक्ष व सचिव समेत सात पदों के लिए चुनाव कराया जाएगा। नामांकन 30 अगस्त जमा लिए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर 14 सितंबर को मतदान कराया जाएगा। इसके एक घंटे बाद मतगणना शुरू होगी, जो परिणाम आने तक जारी रहेगी।
तिलक भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए चुनाव अधिकारी खांडे ने कहा कि समिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव तथा कोषाध्यक्ष के एक-एक पद के लिए चुनाव होगा, जबकि तीन कार्यकारिणी सदस्य चुने जाएंगे। इसमें सभी पद महिला व पुरुष सदस्यों के लिए अनारक्षित रहेंगे। निर्वाचन की प्रक्रिया सदस्यता सूची तैयार करने के साथ शुरू हो चुकी है और अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। 27 से 30 अगस्त तक नामांकन पत्र लेने तथा जमा करने की तिथि निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की जांच व वैध नामांकन पत्र की सूची का प्रकाशन सतनाम प्रांगण में 31 अगस्त की शाम छह बजे किया जाएगा। नाम वापसी तथा चुनाव लड़ने हेतु अंतिम उम्मीदवारों की सूची चुनाव चिन्ह का आवंटन चार सितंबर तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विशेष साधारण सम्मेलन में 14 सितंबर को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक मतदान किया जाएगा, इसके एक घंटे बाद मतगणना प्रारंभ होगी। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि समिति के चुनाव में पंजीकृत संरक्षक सदस्य, आजीवन सदस्य एवं साधारण सदस्य तथा सदस्य ही भाग ले सकेंगे। वर्ष 1973 से पंजीकृत कोरबा सतनामी कल्याण समिति अपने विधान एवं अधिनियम के तहत संचालित व निर्वाचित होती है एवं उसी के अनुरूप कामकाज संचालित किया जाता है। यही वजह है कि प्रजातांत्रिक रूप को बनाए रखने के लिए प्रबंधकारिणी का चुनाव कराया जाता है। इस मौके पर सहायक चुनाव अधिकारी यादराम निराला, यूआर महिलांगे समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।