माओवादियों के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीकेएमएस) के प्रवक्ता विकल्प ने बयान जारी कर कश्मीर से धारा 370 हटाने का विरोध किया है। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उसने कहा है कि यह कश्मीर को प्राप्त विशेष दर्जा के खात्मे के साथ फासीवाद व गैर संवैधानिक कदम है। इसके खिलाफ आंदोलन और लड़ाई में माओवादियों की पार्टी कश्मीर के साथ है।
माओवादी नेता ने कहा है कि उनकी पार्टी आत्मसम्मान को खत्म करने के तहत अनुच्छेद 370 व 35ए को समाप्त करने की कड़ी निंदा करती है। साथ ही कश्मीरियों के अलग होने सहित आत्मनिर्णय के अधिकार की वकालत करती है।
उनकी पार्टी पीएलजीए क्रांतिकारी जन कमेटियां व जनताना सरकारें उनके साथ आंदोलन का हिस्सा बनेंगी। 20 अगस्त को जारी इस बयान में उसने कहा है कि दरअसल यह भारत को हिंदू राष्ट्र में तब्दील करने के आरएसएस के घोषित एजेंडे पर अमल की शुरुआत के तौर पर कश्मीर को पहला निशाना बनाया गया है।