वनांचल ग्राम रजगामार में डीएसपी रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में स्कूली बच्चों और ग्रामवासियों के बीच पुलिस जनमित्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चे, स्टाफ, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे। इस दौरान जिला पुलिस विभाग के चलाए जा रहे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों को भी समाहित किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में डीएसपी रामगोपाल करियारे ने पुलिस जनमित्र कार्यक्रम के तहत साइबर अपराध, मोबाइल से ठगी, एटीएम फ्रॉड, एटीएम क्लोनिंग, बैंकिंग फ्रॉड, चिटफंड कंपनियों द्वारा घटित अपराध एवं अन्य वित्तीय अपराधों के संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराध, छोटे बालक-बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराध, मानव तस्करी, महिलाओं को आत्म सुरक्षा, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले अनैच्छिक बर्ताव आदि पर विषय पर जागरूक किया गया। उन्होंने मिशन रोड सेफ्टी के तहत वाहन चालन और यातायात परिवहन के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन करना, तेज वाहन चलाना, नशा का सेवन कर वाहन चलाना सहित अन्य बातों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की आम नागरिकों में पुलिस के प्रति नजदीकी संबंधों को सहज करने प्रत्येक पंचायत के प्रबुद्धजनों और युवाओं को शामिल कर क्षेत्र में घटित होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध और सामाजिक बुराइयों को दूर करने हेतु पुलिस के सहयोगी के रूप में संबंध विकसित करने की समझाइश दी गई। इस अवसर पर चौकी प्रभारी प्रेमनाथ बघेल, रजगामार हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, ग्रामवासी और चौकी के स्टाफ उपस्थित थे।