हाथों की साफ सफाई जरूरी है। खासकर बरसात के मौसम में हाथों की स्वच्छता को लेकर लापरवाही विभिन्न प्रकार के संक्रामक रोगों का कारण बन जाती है। इससे बचने के लिए हाथ धोने पेपर सोप का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह पेपर सोप अगर बिना खर्च घर में मौजूद शैंपू, साबुन, हैंडवाश, फेसवाश और डिसवाश से बन जाए तो क्या कहना। महज पांचवीं कक्षा में पढ़ रहे होनहार छात्र अयान ने कुछ ऐसी ही कोशिश की और घरेलू जुगत का इस्तेमाल कर पेपर सोप बनाया।
बीकन स्कूल सीएसईबी पूर्व में कक्षा पांचवीं के छात्र अयान खान ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। किताबों में लिखे पाठ्यक्रम के साथ प्रायोगिक ज्ञान के जरिए रचनात्मक एवं अनुसंधानात्मक सोच से बच्चों को जोड़ने के लिए स्कूल में इस प्रकार की गतिविधियां संचालित होती है। होनहार छात्र अयान न केवल इसका हिस्सा बना, बल्कि मॉडल से अपनी उम्दा वैज्ञानिक सोच का भी परिचय दिया है। स्कूल के प्राचार्य पीपी बारिक ने छात्र अयान के बनाए पेपर सोप की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वच्छता हम सबकी आदत में शामिल होना चाहिए। स्वच्छ तन में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। स्कूल के बच्चों को पाठयक्रम अध्ययन के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों का पाठ भी पढ़ाया जाता है। परिणामस्वरूप स्कूल के बच्चे रचनात्मक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
चार अलग तरह के फ्लेवर दिए
इस होनहार छात्र अयान ने अपने पेपर सोप के प्रोजेक्ट में कई प्रकार के प्रयोग किए और अलग-अलग फ्लेवर भी दिए। शैंपू, साबुन, फेसवाश, डिशवास और हैंडवाश से अलग-अलग तरह का पेपर सोप बनाया है। स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों के लिए टिफिन खाने से पहले हाथ धोने के लिए उसने यह पेपर सोप तैयार किया है, जिसे स्कूल के प्राचार्य पीपी बारिक को सौंपा है। पूर्व की कक्षा में उसने पेपर सोप बनाने के अलावा वेस्टेज मटेरियल से कचरा उठाने वाली मशीन का मॉडल भी बनाया था।
चौथी कक्षा में बना चुका है जेसीबी
अयान जब चौथी कक्षा में था, विज्ञान के सिद्धांतों का इस्तेमाल कर जेसीबी मशीन बनाई थी। अपने प्रोजेक्ट को स्वच्छ भारत मिशन से जोड़ते हुए कुछ सरल घरेलू चीजों के इस्तेमाल से उसने यह मॉडल तैयार किया था। उसकी इस मशीन से कूड़ा-करकट के संग्रहण के साथ पृथक रूप से समुचित निपटान की तरीका प्रदर्शित किया गया था। चार अलग-अलग कंट्रोल सिस्टम वाली इस मशीन में कचरा उठाव के साथ प्रकृति के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर डंप कर व्यवस्थित निपटान करने का कांसेप्ट सुझाया गया था।
गणित समझने मैथ्स लर्निंग मशीन
गणितीय फार्मूला को आसानी से याद करने में मददगार मैथ्स लर्निंग मशीन भी बना चुका है। उसका मानना है कि हमारे व्यवहारिक जीवन में गणित एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिसे समझने के लिए बेहतर व सरल तरीका होना जरूरी है। यही उद्देश्य रखते हुए ही उसने अपने इस प्रोजेक्ट पर काम किया था। हमारे जीवन व दिनचर्या के अनेक कार्यों में विज्ञान छुपा है। जरूरत है, तो उन्हें समझने की। कुछ ऐसे ही आसान प्रयोगों के माध्यम से रचनात्मक क्षमताएं विकसित करने के प्रयास होते रहना चाहिए।