Home News सुकमा : सड़क हादसे में बाल-बाल बचे आदिवासी नेता मनीष कुंजाम

सुकमा : सड़क हादसे में बाल-बाल बचे आदिवासी नेता मनीष कुंजाम

22
0

पार्टी बैठक के लिए दंतेवाड़ा जा रहे पूर्व विधायक व सीपीआई नेता मनीष कुंजाम सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। वहीं उनके साथ बैठे लोगों को हल्की चोट आई है। हादसा इतना जोरदार था कि वाहन के सामने के दोनों एयरबैग खुल गए जिस कारण बचाव हो गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह पार्टी की बैठक के लिए जिला मुख्यालय से गादीरास की ओर जा रहे मनीष कुंजाम सड़क हादसे का शिकार हो गए। दरअसल कुंजाम, रामा सोढ़ी, हड़मा राम और अंगरक्षक स्कार्पियो वाहन में सवार होकर गादीरास की ओर जा रहे थे। जिला मुख्यालय से करीब सात किमी दूर रामपुरम के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि वाहन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सामने सीट पर मनीष कुंजाम बैठे थे। हादसे के वक्त दोनों एयर बैग खुल गए जिस कारण बचाव हो गया। कुंजाम के घुटनों में हल्की चोट आई है। पीछे सीट पर बैठे हड़माराम, रामा सोढ़ी को भी हल्की चोटे आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और पार्टी कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए थे।