Home News जगदलपुर : साइंस के अतिथि शिक्षकों की ज्वाइनिंग पर डीइओ ने लगाई...

जगदलपुर : साइंस के अतिथि शिक्षकों की ज्वाइनिंग पर डीइओ ने लगाई रोक

12
0

बस्तर जिले के हाई स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए गुरुवार को जारी अतिथि शिक्षकों की सूची विवादित हो गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित स्कूलों को पत्र जारी कर साइंस के अतिथि शिक्षकों की ज्वाइनिंग न लेने के निर्देश दिए हैं। इस मामले की जांच के लिए तीन प्राचार्यों की कमेटी गठित की गई है।

शुक्रवार को प्रकाशित अंक में अतिथि शिक्षकों के चयन व पोस्टिंग में गड़बड़ी का खुलासा किया था। इस खबर को संज्ञान में लेते जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम ने शुक्रवार को दो अहम कदम उठाए। सबसे पहले उन्होंने हायर सेकंडरी व हाई स्कूल के प्राचार्यों को पत्र लिखकर साइंस के अतिथि शिक्षकों की ज्वाइनिंग अगले आदेश तक लेने पर रोक लगा दी। वहीं सूची की गड़बड़ी को जांचने जिले के तीन प्राचार्यों की कमेटी गठित कर दी। कमेटी के सदस्यों के साथ स्वयं डीइओ स्टोर कक्ष में सुबह से शाम तक भर्ती संबंधी दस्तावेजों की पड़ताल करते रहे। एक ओर जहां शिक्षा विभाग ने मामले की आंतरिक जांच शुरू की वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को दिन भर अतिथि शिक्षकों के आवेदकों का जमघट कार्यालय परिसर में लगा रहा। इनमें से कुछ सूची में अपना नाम देखने आए थे तो कई ने गड़बड़ी की लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है।

सूची का बोर्ड हटा दिया गया

गुरूवार को डीइओ कार्यालय के प्रवेश द्वार के बगल से बोर्ड में सूची चस्पा की गई थी। विवादित होने के बाद शुक्रवार को सूची का बोर्ड ही हटा दिया गया। इससे अपना नाम देखने आने वाले भटकते नजर आए। बोर्ड कार्यालय के गलियारे में रख दिया गया है। यहां उल्लेखनीय है कि बस्तर जिले में गणित, अंग्रेजी, वाणिज्य, रसायन, भौतिकी व जीव विज्ञान के अतिथि शिक्षकों के लिए 205 पद विज्ञापित किए गए थे।