दंतेवाड़ा और चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के पहले कांग्रेस की हालत सुधारने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम अगले सप्ताह दोनों विधानसभा क्षेत्रों का धुआंधार दौरा करेंगे। उनका दौरा कार्यक्रम दंतेवाड़ा और बस्तर दोनों कांग्रेस कमेटियों को मिल गया है। मरकाम 25 से 28 अगस्त तक चार दिनों के प्रवास पर दोनों विधानसभा क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों तक जाएंगे और बूथ कमेटियों व जोन प्रभारियों की बैठक लेकर तैयारी देखेंगे। ज्ञात हो कि अभी पिछले सप्ताह ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो दिन के प्रवास पर दोनों जिलों का दौरा कर दंतेवाड़ा, तोकापाल और चित्रकोट में जनसभाएं लेकर सैकड़ों करोड़ रूपये के विकास कार्यो के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास किया था। दर्जनों कामों का लोकार्पण और उद्घाटन भी किया था। यही नहीं सौगातों की झड़ी लगाते हुए दंतेवाड़ा और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र से जुड़े अनेक मांगों को पूरा करने की मंच से घोषणा कर खूब तालियां बटोरी थी। लोहंडीगुड़ा को राजस्व अनुविभाग, महाविद्यालय खोलने जैसी ऐसे घोषणाएं की गई हैं, जो भाजपा की 15 साल तक रही सरकार के समय क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पूरा नहीं करा सके। इतना सब होने के बाद भी कांग्रेस के स्थानीय नेता उपचुनाव में भाजपा से कड़ी टक्कर की ही बात कह रहे हैं। 20 दिन पहले मुख्यमंत्री के एक सलाहकार ने बस्तर दौरा कर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी है जिसमें उन्होंने भी उपचुनाव के लिए पार्टी की तैयारी तेज करने के साथ कार्यकर्ताओं में अंदरूनी खींचतान की ओर इशारा किया है। बताया जाता है कि रिपोर्ट में सरकार के काम और निर्णयों को लेकर लोगों के बीच अनुकूल माहौल होने की बात कही गई। वहीं सीएम की छवि को भी काफी अच्छा बताया गया है। इसके बावजूद गुटबाजी व प्रभारी मंत्रियों द्वारा कार्यकर्ताओं की अनदेखी ने पार्टी के बड़े नेताओं को चिंता में डाल रखा है। इन सब कारणों को देखते हुए पीसीसी और राज्य सरकार ने दोनों सीटों पर उपचुनाव में जीत दर्ज करने को नाक का सवाल बनाते हुए पूरी ताकत झोंकने का निर्णय लिया है। मरकाम बूथ स्तर तक जाकर कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने के साथ ही चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में जनता के बीच माहौल बनाने तैयार करने दोनों जिलों के दौरे पर पहुंच रहे हैं।
आचार संहिता सितंबर के पहले सप्ताह में
कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगस्त के अंतिम सप्ताह से लेकर सितंबर के प्रथम सप्ताह के बीच उपचुनाव के लिए आचार संहिता लग सकती है। चुनाव सितंबर के अंतिम सप्ताह से लेकर अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में होने की उम्मीद जताई गई है। बताया गया कि दशहरा के पहले नए विधायकों का चुनाव हो जाएगा।
गीदम से होगी बैठक की शुरुआत तोकापाल में खत्म होगी
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम दौरे की शुरूआत 25 अगस्त को दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गीदम से शुरू करेंगे। उसी दिन किरंदुल और बचेली में बूथ कमेटियों और जोन प्रभारियों की बैठक लेकर रात्रि विश्राम बचेली में करेंगे। 26 अगस्त को कटेकल्याण, कुआकोंडा और दंतेवाड़ा में बैठक कर शाम को जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से चर्चा कर रात वहीं रूकेंगे। 27 अगस्त को चित्रकोट विधानसभा के बास्तानार और चित्रकोट में बूथ कमेटियों की बैठक लेने के बाद रात चित्रकोट में बिताएंगे। दौरे के आखिरी दिन 28 अगस्त को लोहंडीगुड़ा, तोकापाल में बैठक लेने के बाद पीसीसी अध्यक्ष अपने गृह विधानसभा कोंडागांव के लिए रवाना हो जाएंगे।
मंत्री भी उतारे जाएंगे उपचुनाव से पहले
विधानसभा उपचुनाव की तैयारी और अपने-अपने विभाग की प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट लाने प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी मैदान में उतारे जाएंगे। इसके लिए मंत्रियों का दौरा कार्यक्रम तैयार करने का काम शुरू हो गया है। दोनों जिलों के प्रभारी मंत्रियों को भी दो-दो दिन अपने जिलों में रहने का निर्देश दिए जाने की खबर है।