Home News छत्तीसगढ़ : दो महीने बाद भी पुजारी के खाते में बैंक ने...

छत्तीसगढ़ : दो महीने बाद भी पुजारी के खाते में बैंक ने जमा नहीं की राशि

10
0

टेंपल इस्टेट कमेटी अंतर्गत मावली माता मंदिर मुंडागांव के पुजारी सुखदेव ठाकुर ने दो महीना पहले ग्रामीण बैंक घोटिया में 32 हजार 400 रुपये का चेक जमा करवाया था लेकिन बैंक प्रबंधन की लापरवाही के चलते अब तक उक्त राशि उनके खाता में जमा नहीं हो पाई है। इधर पुजारी जमा किए गए चेक की पावती लेकर बैंक के चक्कर काट रहे हैं। दूसरी ओर बैंक प्रबंधन अपनी गलती स्वीकारने के बदले पुजारी को जगदलपुर जाकर दूसरा चेक लाने दबाव डाल रहा है। टेंपल इस्टेट कमेटी अंतर्गत जिले में कुल 22 मंदिर हैं। इनके पुजारियों को एक साल का मानदेय जून 2019 को ग्रामीण बैंक के चेक के माध्यम से प्रदान किया गया था। इसके तहत मुंडागांव स्थित मावली माता मंदिर के पुजारी सुखदेव ठाकुर को एक साल की मानदेय राशि 32 हजार 400 रुपये का चेक प्राप्त हुआ था। उन्होंने टेम्पल कमेटी के चेक क्रमांक 0177195 के माध्यम से उक्त राशि 21 जून 2019 को ग्रामीण बैंक घोटिया में जमा कराया था लेकिन उक्त राशि अब तक सुखदेव के खाता क्र. 77042597175 में जमा नहीं हो पाई है। वे जब भी घोटिया बैंक जाते हैं तो बैंक वाले पुजारी को चेक गुम होने तथा जगदलपुर जाकर दूसरा चेक लाने की बात कह रहे हैं। पुजारी ठाकुर ने बताया कि वे गुरुवार को जगदलपुर आए थे और शुक्रवार को घोटिया जाकर पूर्व में प्राप्त चेक का नंबर दूसरी बार बैंक प्रबंधक को पुन? दे आए हैं। इसके बावजूद उनके खाते में राशि जमा नहीं की जा रही है। इधर पुजारी के पुत्र ललित ठाकुर बताते हैं कि 21 जून को ग्रामीण बैंक में चेक जमा कराने की पावती भी उनके पास है जिसे वे बैंक प्रबंधन को कई बार दिखा चुके है फिर भी बैंक वाले उनके पिता को परेशान कर रहे हैं और चेक की राशि खाते में नहीं डाल रहे हैं।