Home News देवी देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट का विरोध

देवी देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट का विरोध

11
0

 फेसबुक पर एक युवक द्वारा देवी देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के विरोध में शुक्रवार की शाम यादव समाज के लोगों ने पामगढ़ थाना का घेराव कर दिया। युवक को गिरफ्तार उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस ने युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले में यादव समाज के द्वारा एक युवक सहित उसके साथी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की गई है। समाज के लोगों का कहना था कि देवी देवताओं पर लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी कर सद्भाव को खराब करने का काम किया जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। लोगों ने नारेबाजी करते हुए टिप्पणी करने वाले युवक की तत्काल गिरफ्तारी करने की मांग की। थाना प्रभारी राजकुमार लहरे द्वारा मामले में सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद लोग शांत हुए।