श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर 24 अगस्त को जिले के विभिन्न गांव व शहरों में कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान गोविंदाओं की टोली शाम को मटकी पᆬोड़ेगी। साथ ही कृष्ण मंदिरों को सजाया गया है। नैला के गौशाला परिसर में भगवान कृष्ण मंदिर को भी सजाया गया है। बाहर झूले व दुकानें लगी हैं। यहां सप्ताह भर तक मेला रहेगा। वहीं नगर व जिले भर में शाम को गोविंदाओं की टोली मटकी पᆬोड़ने निकलेगी, जबकि सिवनी, शिवरीनारायण, बाराद्वार व कुछ जगह पर आज भी जन्माष्टमी मनाई गई।

नैला के श्री कृष्ण गौशाला में जन्माष्टमी पर्व पर मंदिर की सजावट की गई है। गौशाला में विद्युत सजावट, झांकी एवं अनेक प्रतियोगिता एवं मेला का आयोजन किया गया है। श्री धर्म सेवा समिति श्री कृष्ण गौशाला समिति के अध्यक्ष राजेश पालीवाल ने बताया कि अन्य वर्षों की भांति गौशाला में मेला एवं भगवान के जन्मोत्सव दो दिनों तक भक्तिभाव से मनाया जाएगा। कृष्ण मंदिर को सजाया गया है, झांकिया बनाई जाएगी एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। गौशाला में गायों को सजाया जाएगा। भजन एवं झांकी की विशेष व्यवस्था की गई है, इसके बाद मटकी पᆬोड़ी जाएगी। इसी तरह यादव समाज द्वारा शोभा यात्रा हाईस्कूल मैदान से निकाली जाएगी। नगर में गोविंदाओं की टोली भी जगह-जगह से निकलेगी और मटका पᆬोड़ प्रतियोगिता होगी। श्रद्घालु इस दिन उपवास रखकर भगवान श्री कृष्ण की आराधना करेंगे। घर-घर बाल गोपाल का झूला सजाया जाएगा।