गुरुवार को मंगल भवन बचेली में नगरपालिका के नव मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ। सभी एल्डरमेनों को पद एवं गोपनीयता की शपथ सीएमओ ने दिलाई। पालिका क्षेत्र के ब्रह्मा सोनानी, रघु कुमार, गोपाल कश्यप, कमला सोनवानी और सुशील नियाल को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह के अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव छविंद्र कर्मा ने नव नियुक्त पार्षदों को पद की महत्ता बताते कहा कि पद पाना बड़ी बात नहीं अपितु उस पद की गरिमा बनाए रखते हुए उसका पालन करना चुनौती है। इंटुक महासचिव आशीष यादव ने मनोनीत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे आसपास के ग्रामीण अंचलों में भी विकास कार्य करवाएं। इस मौके पर पार्षद उस्मान खान, सलीम र?ा उस्मानी, मनोज साहा, निर्मला नाग, अनुसुइया भोपले, गेंदलाल मरावी, संजीव साव, हीरालाल कुशवाहा, अलाउद्दीन, विद्यानंद सेन, राकेश कर्मा, आशीष यादव, देवाशीष पाल, धनसिंह नाग, उषा किरण पात्रे, सुरेश चित्त, निशा बंसल, रुखसाना, प्रतिमा पाल, श्रीधर, पूरण जयसवाल आदि मौजूद थे।