Home News दंतेवाड़ा में समाज प्रमुखों ने जर्जर सड़कों की शिकायत की

दंतेवाड़ा में समाज प्रमुखों ने जर्जर सड़कों की शिकायत की

14
0

गीदम ब्लाक की दर्जनों सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। इसकी शिकायत कलेक्टर से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व समाज प्रमुखों ने की है। उन्होंने बताया कि पीएमजीएसवाय की पुलिस लाइन कारली से बड़े कारली तक बाइपास रोड और हीरानार से छिन्दनार रोड क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। इस वजह से जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कें इतनी खराब हो चुकी हैं कि चारपहिया वाहन से टू व्हीलर व पैदल चलने वाले भी खतरा महसूस कर रहे हैं। सड़कों पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों पर पानी भरा हुआ है। गीदम ब्लॉक के जनप्रतिनिधि व समाज प्रमुखों ने कलेक्टर से जर्जर सड़कों की मरम्मत करवाने का निवेदन किया है। कलेक्टर ने जल्द मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है। मुलाकात के दौरान जनपद अध्यक्ष सुदराम भास्कर, सर्व आदिवासी समाज के पीसे वेट्टी, रोंजे सरपंच दुर्गा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनकू राम नेताम, बलिराम आदि मौजूद थे।