विकासखंड मुख्यालय से पांच किमी दूर हीरानार पंचायत में स्थित राधाकृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस मंदिर में यादव समाज के साथ अन्य धर्मप्रेमी पूजा के लिए पहुंचे। जन सहयोग से निर्मित इस मंदिर में ग्रामीण साल भर राधा कृष्ण की पूजा- अर्चना अपने गौ वंश की रक्षा के साथ समस्त जनसमुदाय की खुशहाली के लिए करते हैं। मंदिर में जन्माष्टमी पर विशेष पूजा होती है। शाम के समय यहां पर मटका का प्रदर्शन उत्साही युवाओं ने किया। नगर पंचायत के समस्त मंदिरों एवं घरों में त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। नन्हें बालक- बालिकाओं की भगवान कृष्ण और राधारानी की वेशभूषा में पूजा रात में होगी। ब्लाक मुख्यालय में भजन कीर्तन के बाद शाम को मटका फोड़ प्रतियोगिता हुई।