Home News नक्सलवाद मामला : पुलिस हो रही हत्या की झूठी रिपोर्ट से परेशान

नक्सलवाद मामला : पुलिस हो रही हत्या की झूठी रिपोर्ट से परेशान

8
0

नक्सलियों के द्वारा भाई को मौत के घाट उतारने की झूठी रिपोर्ट से पुलिस चार घंटे तक परेशान होती रही। मामले का खुलासा होने के बाद परेशानी दूर हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मढोनार निवासी दल्लू पोटाई (40) शुक्रवार करीब 11 बजे छोटेडोंगर पुलिस थाने पहुंचा और थाना प्रभारी से कहा कि उसके छोटे भाई दलसाय (38) की नक्सलियों ने गुरूवार रात गला रेतकर हत्या कर दी है। मामले को संज्ञान मे लेते थाना प्रभारी रविश कैवर्त ने तुरंत मढोनार के ग्रामीणों व परिजनों से मोबाइल पर बात कर थाने बुलाया। थाना पहुंचे करीब 20 ग्रामीणों और परिजनों ने थाना प्रभारी को बताया कि दल्लू पोटाई की मानसिक हालत पांच-छह दिन से ठीक नहीं है। गुरूवार रात सात बजे वह घर से अकेला किसी को बताए बिना चला गया था। उसे छोटे भाई दलसाय व ग्रामीण खोज रहे थे। पुलिस ने ग्रामीणों की बात सुनने के बाद मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को परिजनों के सुपुर्द कर युवक का अच्छे अस्पताल में उपचार कराने की समझाइश दी। इधर छोटेडोंगर में अध्ययन कर रहे आठवीं के छात्र रवि प्रसाद पोटाई को जब पिता की हत्या की खबर मिली तो उसकी आंखों में आंसू भर आए और वह रोने लगा। थोड़ी देर बाद सच्चाई का खुलासा हो गया।