विश्व विख्यात ऑटोमाबाइल कंपनी हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड का इस वर्ष का कांफं्रेस ब्राजील साउथ अमेरिका के रियो शहर में आयोजित किया गया। इस कांफ्रेंस में कोरबा नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी तथा कृष्णा हुंडई कोरबा के चेयरमैन अशोक मोदी सम्मिलित हुए एवं हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड के उच्च अधिकारियों एवं ट्रेनर्स की उपस्थिति में हुंडई की नई कार नियोस एवं इलेक्ट्रिक कार की लांचिग कार्यक्रम में भाग लिया।
मोदी ने बताया कि इस नए प्रोडक्टस की कारों को भारत की सड़कों के सिग्मेंट के अनुसार मैन्यूफक्चरिंग किया गया है, ताकि यहां की सड़कों के अनुसार कारें लंबे समय तक चल सकें। बैटरी के माध्यम से चलने वाली इलेक्ट्रिक कारों के भारत में आने से बढ़ते प्रदूषण में भी कमी आएगी तथा हमारे देश में होने वाली पेट्रोल एवं डीजल की खपत भी कम होगी। नियोस की लॉन्चिंग के साथ ही इसकी एडवांस बुकिंग 20 अगस्त के मध्य कर ली गई है। 21 अगस्त से ये गाड़ियां भारत के सभी डीलरशिप में लॉन्च की गई। चेयरमैन मोदी ने बताया कि अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से सुसज्जित इस प्रकार के नए प्रोडक्ट्स की कारों के भारत आने से ग्राहकों को एक नया अनुभव मिलेगा तथा इन कारों के उपयोग से भी उनको भरपूर लाभ होगा। साथ ही साथ देश में बढ़ने वाली ध्वनि एवं वायू प्रदूषण भी कम होगा।