Home News 70 से ज्यादा बैंक में डकैती करने वाला मास्टर माइंड गिरफ्तार…

70 से ज्यादा बैंक में डकैती करने वाला मास्टर माइंड गिरफ्तार…

11
0

पुलिस ने बैंक डकैती के एक पुराने मामले में फरार गिरोह के सरगना को पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के जबलपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपित पर पिछले साल अप्रैल माह में हरदीबाजार के ग्रामीण बैंक पर धावा बोलकर 18 लाख रुपये की डकैती करने का गंभीर आरोप था। हालांकि पुलिस ने इस मामले से जुड़े तीन अन्य डकैतों को पहले ही हिरासत में ले लिया था, जिन्हें जेल भेज दिया गया है। इस पूरे वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का सरगना वारदात के बाद से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों में भी की जा रही थी।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया की 10 अप्रैल 2018 की देर रात हरदीबाजार के सरकारी केंद्रीय बैंक में धावा बोलकर डकैत गिरोह ने बैंक का लॉकर काटकर 18 लाख 77 हजार 818 रुपये ले भागे थे। घटना के बाद पुलिस डकैती का मामला पंजीबद्ध कर आरोपितों की पतासाजी कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने इस मामले में रोहित सिंघण, सागर टांके और विश्वाराव को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि इनका सरगना सुरेश काशीनाथ उमक पिता काशीनाथ उमक (56) लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस से लुकाछिपी का खेल ज्यादा दिनों तक नहीं चला। एसपी जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देश में टीम गठित कर मध्यप्रदेश के जबलपुर भेजा गया, जहां से आरोपित सुरेश को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने आरोपित से चोरी किया हुआ एक टाटा इंडिका कार, एक मोबाइल और नकद दो हजार रुपये समेत कुल तीन लाख 67 हजार का सामान बरामद किया है। इस तरह पुलिस ने डकैती के इस मामले को 17 महीने में सुलझा लिया। विशाखापट्टनम के एक ग्रामीण बैंक में वर्ष 2017, महाराष्ट्र के जिला अमरावती, उस्मानाबाद, छत्तीसगढ़ के महासमुंद एवं अन्य राज्यों के 70 से अधिक बैंकों में गैस कटर से लॉकर काटकर चोरी करने वाला गिरोह का मुख्य सरगना सुरेश महाराष्ट्र के जिला अमरावती सिरखेड़ का रहने वाला है। गिरोह बनाकर लंबे समय से यह बैंकों में डकैती किया करता था। कई राज्य की पुलिस को इसकी तलाश थी। सरगना की धरपकड़ में सीएसपी पुष्पेंद्र बघेल, हरदीबाजार चौकी प्रभारी विजय चेलक, एएसआइ अजय सोनवानी, पुरुषोत्तम उइके, आरक्षक विशाल वर्मा व प्रेमचंद साहू की भूमिका रही।