Home News इंजीनियर के मकान से जेवरात समेत एक लाख की चोरी…

इंजीनियर के मकान से जेवरात समेत एक लाख की चोरी…

25
0

एक इंजीनियर के सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर नकदी रकम समेत एक लाख रुपये का माल पार कर दिया है। इंजीनियर अपनी पत्नी का उपचार कराने के लिए शहर से बाहर गए हुए थे।

दर्री थाना क्षेत्रांतर्गत सीएसईबी पश्चिम में रहने वाले इंजीनियर संजय जैन अपनी पत्नी के साथ इलाज कराने मुंबई गए हुए थे। इस बीच चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात समेत एक लाख का माल पार कर दिया। घटना की जानकारी संजय जैन के पड़ोसी ने उन्हें मोबाइल पर दी। जानकारी मिलते ही संजय घर पहुंचा। घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ था, आलमारी खुली हुई थी। संजय ने इसकी शिकायत दर्री पुलिस से की। पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इससे पहले भी दर्री क्षेत्र में चोरी की कई घटना हो चुकी है, लेकिन पुलिस को अब तक कोई खास सफलता नहीं मिल पाई है। यही वजह है कि चोर बेधड़क होकर रैकी कर सूने मकान को निशाना बना रहे हैं।