ओएस कॉलोनी एकता नगर चेकपोस्ट के पास जुआ खेल रहे पांच लोगों को धरदबोचा। जुआरियों से नकदी रकम व ताश पत्ती जब्त की गई है। बाल्को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एकता नगर चेकपोस्ट के पास फड़ सजाकर जुआ खेला जा रहा है। इस आधार पर पुलिस की एक टीम जुआ खेल रहे विक्की बहादुर पिता राजू बहादुर (34), दीपक सोनी पिता अशोक सोनी (28), अमन बरेठ पिता मदनलाल बरेठ (19), हीरा दास पिता गोपाल दास (29) व दीपक दास पिता स्वर्गीय हीरा दास (24) को पकड़ लिया। पकड़े गए सभी जुआरी चेकपोस्ट के रहने वाले हैं। जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।