डंकनी नदी में डूबने से दो अलग- अलग मामले दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक का शव पांच दिन बाद करीब 20 किमी दूर बरामद हुआ है। पुलिस ने शव बरामदगी के बाद पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को डंकनी पुल के पास नहाते हुए गहराई में जाने से कावड़गांव के ग्रामीण सोमारूराम पोयाम (30) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मजदूरी के लिए सोमारू दंतेवाड़ा में रहता था। मंगलवार को अपने साथी लक्ष्मण के साथ नहाने के लिए डंकनी के पुराने पुल के पास नदी में छलांग लगाया लेकिन बाहर नहीं निकला। काफी देर इंतजार करने के बाद लक्ष्मण मंडावी ने इसकी सूचना अन्य और पुलिस को दी। गोताखोरों ने वहीं नीचे से उसका शव देर शाम बरामद किया। एक अन्य मामले में पांच दिन बाद बालपेट के युवक योगेश्वर वैष्णव का शव करीब 20 किमी दूर बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि डंकनी नदी तट पर बसे ग्राम बालपेट निवासी युवक 15 अगस्त को नहाने गया था। घर वापस नहीं लौटने पर पतासाजी की गई तो नदी तट पर कपड़े आदि मिले थे। इस आधार पर डूबने की आशंका जताई जा रही थी। कोतवाली थाने में गुम इंसान का रिपोर्ट भी दर्ज कराया गया। बुधवार की सुबह उसका शव फरसपाल थाना क्षेत्र मासोड़ी गांव के करीब पाया गया। माना जा रहा है कि युवक नहाते वक्त तेज बहाव में बहकर आगे बढ़ गया होगा। पुलिस दोनों मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।