Home News हाईस्कूल भवन का किया लोकार्पण…

हाईस्कूल भवन का किया लोकार्पण…

10
0

जिला मुख्यालय के करीबी गांव मेटापाल में बुधवार को पूर्व विधायक देवती कर्मा ने नवनिर्मित हाई स्कूल भवन व 100 सीटर बालक आश्रम का लोकार्पण किया। बच्चों को संबोधित करते पूर्व विधायक ने कहा कि नए हाईस्कूल के निर्माण से अब पुराने जर्जर स्कूल में बैठना नहीं पड़ेगा। आने वाले दिनों में शिक्षा का स्तर उठाने और बेहतर प्रयास किया जाएगा। आज मेटापाल को 100 सीटर बालक आश्रम की सौगात मिली है, जिससे काफी सहूलियत होगी। अब बच्चे आश्रम में रहकर मन लगाकर पढाई कर सकते हैं। श्रीमती कर्मा ने मौजूद शिक्षकों से अपील की कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रह जाए, इस बात का ध्यान सभी को रखना है। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष तुलिका कर्मा ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। शिक्षकों ने देवती कर्मा से बालिका छात्रवास की मांग भी की, जिस पर उन्होंने जल्द उच्च अधिकारियों से मिलकर छात्रावास की मांग पूरी कराने कहा। इस मौके पर जनपद और पंचायत जनप्रतिनिधि, बीईओ अखिलेश मिश्रा सहित अन्य शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद थे।