गीदम थाना क्षेत्र के ग्राम गुमड़ा ठोठापारा में मंगलवार दोपहर एक युवती अंजू नाग (19) का शव घर में फांसी पर लटका मिला, जिसे उसके पिता सोनाधर ने फंदे से उतार दिया था। परिजनों का आरोप है कि पिता ने उसके साथ मारपीट करने के बाद फंदे पर लटकाया है। हालांकि अभी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आई है। पुलिस पड़ताल में जुटी है।
जानकारी के अनुसार गुमड़ा गांव के ठोठापारा में रहने वाली 19 वर्षीय युवती अंजू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना 24 घंटे बाद पुलिस को दी गई। गीदम थाना की टीम जब मौके पर पहुंची तो शव को फंदे से उतार लिया गया था। पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए जिला हॉस्पिटल शिफ्ट किया है। समाचार लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। शव के गले में नाखून और हाथ में पुराना जख्म है। इसी को आधार मानकर परिजन पिता सोनाधर पर मारपीट और हत्या का आरोप लगा रहे हैं। बताया कि घर पर अंजू और पिता सोनाधर रहते थे। सोनाधर शराब का आदी है इसलिए बेटी अंजू मजदूरी करती थी। अंजू की मां श्यामबती और मामा संतोष नाग गांव के दूसरे मोहल्ले में रहते हैं, जहां अंजू आना- जाना करती थी। अंजू की मां और मामा का आरोप है कि मंगलवार सुबह अंजू ने अपने एक सहेली को फोन कर बताया था कि पिता ने लोहे के छड़ से उसकी पिटाई की है। इसी आधार पर परिजन पिता सोनाधर को हत्यारा बता रहे हैं। इधर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल पहुंचे सोनाधर मारपीट और हत्या जैसे आरोपों को निराधार बता रहा है। उसका कहना है कि बेटी ही मुझे खाना बनाकर खिलाती थी, उसकी हत्या कैसे कर सकता हूं? सोनाधर का कहना है कि अंजू की साइकिल लेकर वह किसी से पैसा लेने सुबह ही चला गया था। दोपहर में आया तो अंजू फंदे पर लटकी थी। आसपास घर नहीं होने से फंदा काटकर नीचे उतारा लेकिन तब तक मौत हो गई थी। उसकी मां और अन्य लोगों को बुलाया लेकिन कोई शव को हाथ लगाने तैयार नहीं थे। तब कोटवार को बोलकर पुलिस को बुलवाया है।
मां ने कर ली है दूसरी शादी
ग्रामीणों के अनुसार सोनाधर के शराब सेवन से तंग आकर श्यामवती कुछ साल पहले अपने मायके नाकापारा चली गई। वहां एक अन्य व्यक्ति से विवाह कर लिया। घर पर अंजू और सोनाधर ही रहते हैं। बड़ी बेटी ने भी विवाह कर लिया और बेटा कमाने- खाने के लिए बारसूर में रहता है। ग्रामीणों की मानें तो बाप-बेटी के बीच किसी तरह का विवाद होते कभी नहीं देखा गया। अंजू पिता के साथ रहने के बावजूद मां से मिलने नाकापारा जाया करती थी।
‘गुमड़ा में एक युवती के फांसी का प्रकरण है। एक दिन पुराना शव है। पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट होगी। अभी मामले की जांच की जा रही है। परिजन और अन्य लोगों का बयान लिया जाएगा।