Home News कांग्रेस के पूर्व मुख्यंत्री का भाजपा पर हमला, अनुच्छेद 370 पर दिया...

कांग्रेस के पूर्व मुख्यंत्री का भाजपा पर हमला, अनुच्छेद 370 पर दिया ऐसा बयान

15
0

मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रमुख कांग्रेसी नेता मुकुल संगमा ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को विश्वास में लिए बगैर वहां से अनुच्छेद 370 को हटाया गया है।

संगमा ने यहां कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती के मौके पर कहा कि इस अनुच्छेद ने ही जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन शासक को भारतीय संघ में शामिल होने के लिए आश्वस्त किया था।

इस मौके पर उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के भारत को एक मजबूत संघ बनाने के उनके योगदान की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि जो लोग देश के इतिहास और आजादी के समय इस उप महाद्वीप की हालत के अवगत नहीं थे वे ही उस समय के कांग्रेसी नेताओं को दोष दे रहे हैं।

संगमा ने कहा, ‘भाजपा ने हाल ही में जो कदम उठाए हैं वह उनका समर्थन कर रही है क्योंकि ये कदम वहां की जनता को विश्वास में लिए बगैर उठाए गए हैं।’ उन्होंने कहा कि राजनीतिक विरोधी लोगों को भ्रामक अभियानों के जरिए मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं और इस अभियान में वे खुद ही मूर्ख साबित हो रहे हैं।