मंगलवार को कलेक्टर गीदम ब्लॉक के दौरे पर थे। इस दौरान स्कूल, आंबा केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों से विज्ञान और गणित के सवाल पूछे। बच्चों के त्वरित जवाब से खुश होकर शाबाशी देने के साथ ट्रेन से बचेली घुमाने का वायदा भी किया। शीघ्र ही स्कूल बच्चों को बचेली स्थित अन्य स्कूलों के साथ माइंस एरिया से रूबरू कराया जाएगा। इसके लिए जिला शिक्षाधिकारी को आवश्यक तैयारी करने कहा है।
मंगलवार को कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा और उनकी टीम ने ग्राम नागफनी में आदर्श माध्यमिक शाला और आंगनबाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से विज्ञान और गणित का सवाल पूछे। मध्यान्ह भोजन के बारे में जानकारी ली और महक, चित्रा और अन्य बच्चों से रूबरू होकर उन्हें मेहनत एवं लगन के साथ पढ़ाई करने की समझाइश दी। कलेक्टर वर्मा ने स्कूल के कक्षा 6 से 8 वीं में अध्ययनरत बच्चों से प्रोजेक्टर पर एनिमेशन फिल्म के माध्यम से पढ़ाई के बारे में पूछा। इस दौरान कलेक्टर के सवाल पर हितेश, रिंकी, नितिका, किशन आदि बच्चों ने सौरमण्डल के ग्रह, पौधों का भोजन एवं प्रकाश संश्लेषण अध्याय के सवाल के जवाब दिए जबकि अनेश्वर, खिलेश्वर और पवन ने 11 से 13 तक का पहाड़ा सुनाया। बच्चों ने मध्यान्ह भोजन में चावल, दाल, अंडा और पापड़ परोसने की जानकारी दी। कलेक्टर ने बच्चों से सवालों का त्वरित जवाब सुनकर उन्हें ट्रेन से बचेली का भ्रमण कराये जाने सहित दिल्ली पब्लिक स्कूल तथा बैलाडीला आयरन ओर माइंस एरिया का अवलोकन कराए जाने का निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिया। इस मौके पर कलेक्टर ने स्कूल परिसर में आम का पौधा रोपा। उन्होंने स्कूल के समीप संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की दर्ज संख्या और उपस्थिति सहित पूरक पोषण आहार, लक्षित माताओं एवं बच्चों का टीकाकरण आदि की जानकारी ली। सुपोषित दन्तेवाड़ा अभियान के तहत लक्षित बच्चों और माताओं को गर्म पौष्टिक भोजन सहित अंडा एवं लड्डू प्रदाय के बारे में पूछा। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर लिंगराज सिदार, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।