बिलासपुर की ओर से कोयला लेकर आ रही ट्रेलर ने स्कूल बस को ठोकर मारी, इससे 22 स्कूली बच्चों को चोटें आई। इनमें से तीन को बिलासपुर रिपᆬर किया गया है। बस को ठोकर मारने के बाद ट्रेलर चालक संभल नहीं सका और ट्रेलर की चपेट में बाइक आ गई। इस घटना में बाइक चालक बाल-बाल बचा। आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया।
लायन्स डीएव्ही पब्लिक स्कूल की बस क्रमांक सीजी 10 के 3393 शिवरीनारायण से अकलतरा स्थित स्कूल की ओर आ रही थी। बस को नेशनल हाइवे चौक तरौद में बिलासपुर की ओर से आ रही कोयला से भरी ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एस 0338 के चालक ने बस को ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस 50 फीट तक घिसटते हुए डिवाइडर के ऊपर जा गिरी। घटना के पश्चात् बस में सवार 22 छात्र-छात्राओं को तत्काल नगर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 3 बच्चों को सिम्स बिलासपुर के लिए रिफर कर दिया गया। घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने ओव्हरब्रिज एवं अन्य मांगों को लेकर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम के बाद प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा घटना स्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया। अधिकारियों के आश्वासन के पश्चात् चक्काजाम समाप्त हुआ। रोज की तरह लायन्स डीएव्ही पब्लिक स्कूल की बस पामगढ़, पकरिया, बनाहिल, चण्डीपारा, लगरा आदि गांव के बच्चों को अकलतरा स्थित स्कूल ला रही थी। घटना के समय रास्ता क्लीयर होने का इंतजार कर रहा ग्राम परसाही नाला निवासी बद्री प्रसाद पटेल बाल-बाल बच गया। घटना के बाद निजी अस्पताल लाये गये बच्चों में कक्षा छठवीं के छात्र गगन कैवर्त्य के कान में गंभीर चोट, कक्षा पहली के छात्र दिव्यांश सिंह का पैर फ्रेक्चर होने के कारण एवं कक्षा दूसरी की छात्रा पुष्पांजलि साहू के सिर एवं चेहरे में चोट लगने के चलते उन्हें सिम्स बिलासपुर के लिए रिफर कर दिया गया। घटना से आक्रोशित क्षेत्रवासियों के द्वारा नेशनल हाइवे चौक में ओव्हरब्रिज अथवा अण्डरब्रिज सहित ट्रेफिक लाइट, स्टॉपर एवं यातायात पुलिस रखे जाने की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया गया। चक्काजाम की सूचना पर एसडीएम केएस पैकरा, एसडीओपी उदयन बेहार, जितेन्द्र चन्द्राकर, थाना प्रभारी पामगढ़ आरके लहरे, थाना प्रभारी अकलतरा परिवेश तिवारी सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे एवं प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य श्रीमती मंजू सिंह द्वारा घटना स्थल से कलेक्टर से मोबाइल पर संपर्क कर नेशनल हाइवे चौक तरौद में स्क्रम्बलर, ट्रेफिक लाइट, स्टॉपर एवं यातायात पुलिस की नियुक्ति की मांग की गई, जिस पर कलेक्टर द्वारा मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया गया।
विधायक ने लगाई पᆬटकार
दोपहर 12 बजे विधायक सौरभ सिंह घटना स्थल पर पहुंचे एवं नेशनल हाइवे चौक तरौद में लगातार हो रही दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए नेशनल हाईवे अथोरिटी के अधिकारियों को घटना स्थल पर बुलाये जाने की मांग करते हुए पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को फटकार लगाई। जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश पर 5 घंटे बाद दोपहर 2 बजे चक्काजाम समाप्त किया गया।
जाको राखे साईयां…..
यह मुहावरा आज नेशनल हाइवे चौक तरौद में घटी दुर्घटना के गवाह रहे ग्राम परसाही नाला निवासी बद्री प्रसाद पटेल पर चरितार्थ होती है। बद्री प्रसाद पटेल रोज की तरह अपने बाइक पर सवार होकर परसाही नाला से तरौद स्थित क्रशर खदान में काम करने के लिए जा रहा था। सुबह 8 बजे वह रास्ता क्लीयर होने का इंतजार करते हुए अपने बाइक पर बैठा हुआ था कि तरौद की ओर से आ रही लायन्स डीएव्ही स्कूल की बस को बिलासपुर की ओर से आ रही ट्रेलर के द्वारा जोरदार टक्कर मार दी गई। यह घटना बद्री प्रसाद पटेल के आंखों के सामने 30-40 फीट की दूरी पर घटित हुई। टक्कर के बाद ट्रेलर अनियंत्रित होकर बद्री प्रसाद की ओर आने लगी। बद्री प्रसाद सूझबूझ दिखाते हुए अपने बाइक से कूद गया एवं ट्रेलर का इंजन बद्री प्रसाद के बाइक को घसिटते हुए दूर तक ले गई। घटना स्थल पर बाइक की स्थिति को देखकर लोगों द्वारा बद्री प्रसाद के जिन्दा होने को ऊपर वाले का चमत्कार माना जा रहा है।
40 मिनट बाद पहुंची 112 की टीम को गुस्साई भीड़ ने वापस भेजा –
नेशनल हाइवे चौक तरौद में सुबह 8 बजे लायन्स डीएव्ही स्कूल की बस को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। बस में सवार 22 बच्चों की स्थिति को देखते हुए घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने 112 डायल कर पुलिस टीम को बुलाया गया, लेकिन 112 की टीम के घटना स्थल पर नहीं पहुंचते पर लोगों द्वारा निजी गाड़ी में बैठाकर बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। घटना के 40 मिनट बाद 112 की टीम घटना स्थल पर पहुंची। जिस पर गुस्साई भीड़ के द्वारा 112 की टीम को बैरंग वापस कर दिया गया।
लिखित आश्वासन पर समाप्त हुआ चक्काजाम
नेशनल हाइवे चौक तरौद में लायन्स डीएव्ही स्कूल के बस को तेज रफ्तार ट्रेलर के द्वारा टक्कर मार दिये जाने के बाद ओव्हरब्रिज अथवा अण्डरब्रिज सहित अन्य मांगों को लेकर क्षेत्रवासियों के द्वारा चक्काजाम कर दिया गया। प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश दिये जाने पर उपस्थित लोगों ने लिखित आश्वासन की शर्त पर चक्काजाम समाप्त करने की बात कही। क्षेत्रवासियों की मांग पर अधिकारियों के द्वारा तरौद चौक में स्टापर लगाये जाने, प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराये जाने, यातायात पुलिस की व्यवस्था कराये जाने एवं स्क्रम्बलर स्ट्रीप लगाये जाने का लिखित आश्वासन दिये जाने पर क्षेत्रवासियों के द्वारा चक्काजाम समाप्त किया गया।