Home News युवाओं में फुटबाल की चढ़ा उमंग

युवाओं में फुटबाल की चढ़ा उमंग

89
0

कलेक्टर निलेश कुमार की प्रेरणा से कुरकुंगा यूथ क्लब के द्वारा पᆬुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। रविवार को टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। हाल ही में जिले भर में पᆬुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न स्तरों पर किया गया। जिले के कई जगहों से कुल 73 टीम इस मैच में हिस्सा ले रहे हैं। युवाओं का फुटबाल के प्रति उमड़ता जोश देखने को मिल रहा है। कुरकुंगा यूथ क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में समिति के सदस्यों ने महीने भर से होने वाले खेल की तैयारी में जुट गए थे। रविवार को शुभारंभ अवसर पर रनपुर यंग क्लब और अभिनंदन कुरकुंगा के तहत मैच खेला गया। जिसमें दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रही। खेल समिति के सदस्य सरवर अली ने बताया कि जोकबहला के पारिस ग्राउंड में राज्य स्तरीय फुटबल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।