छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के घोर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले से सोमवार की शाम को अच्छी खबर आई है. यहां बीते आठ दिन से नक्सलियों (Naxalite) के चंगुल में फंसे 6 युवक-युवतियों सही सलामत वापसी हो गई है. दंतेवाड़ा के गुमियापाल (Gumiyapal) से नक्सलियों ने 6 आदिवासी युवाओं का अपहरण कर लिया था. इसके बाद से ही इनकी रिहाई के प्रयास किए जा रहे थे. इस बीच नक्सलियों ने आज युवक-युवतियों को छोड़ दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस (Police) मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने 6 आदिवासी (Tribal) युवक युवतियों का अपहरण (Kidnapping) किया था. अपहरण के 9वें दिन जन अदालत लगाकर नक्सलियों (Naxalite) ने उन्हें रिहा किया है. युवक-युवतियों (Youth) की रिहाई के बाद परिवार वालों के साथ ही ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है. बताया जा रहा है कि अपहरण किए गए युवाओं में एक सरेंडर नक्सली का भाई भी शामिल था.
नहीं रखी थी कोई मांग
बता दें कि नक्सलियों ने युवक युवतियों के अपहरण के बाद उनकी रिहाई को लेकर शासन प्रशासन के समक्ष कोई मांग या शर्त नहीं रखी थी. अपहरण किए गए ग्रामीणों के परिजनों ने डर के चलते पुलिस तक नहीं पहुंचे थे और न ही कोई शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी. बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने भी इस बारे में स्थानीय ग्रामीणों से अपील की थी कि अगर उन्हें भी इस तरह की कोई जानकारी है तो वे भी रिहाई लिए अपने स्तर पर प्रयास करें. नक्सलियों ने आज बगैर किसी शर्त अपहरण किए गए युवओं को छोड़ दिया है.